EWS Quota Reservation: आर्थिक आधार पर सामान्य वर्ग के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देना सही है या नहीं? क्या है EWS कोटा? आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में क्यों चुनौती दी गई ? ईडब्ल्यूएस कोटे की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने 27 सितंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था तो वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मुहर लगाई है...5 जजों में अब तक 4 जज आरक्षण के पक्ष में दिखाई दिए..जस्टिस दिनेश माहेश्वरी ने कहा कि आरक्षण संविधान के खिलाफ नहीं है.
#supremecourt #ewsreservation #rwsQuota