सतना जिले के बरौंधा थाना अंतर्गत दीपावली के दिन से लापता , युवक का दस दिन बाद शव जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों मे बरामद किया गया है| पूरा मामला बरौन्धा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झरी के हरदी जागीर सैजनवा का है। परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त लापता बबलू के रूप में की गई।