अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले वाले बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर से एमपी की सियासत को गरमा दिया है...ग्वालियर पहुंचे बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि...2018 में शिवराज की जल्दबादी के चलते बीजेपी की सरकार नहीं बन सकी...कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि...उस चुनाव में कांग्रेस से ज्यादा हमे वोट मिला था...लेकिन शिवराज ने जल्दबाजी में इस्तीफा दे दिया...कैलाश के इस बयान पर जब सीएम शिवराज सिंह से सवाल किया गया तो...उन्होने इसको हंस कर टाल दिया...देखें वीडियो
#MP2018AssemblyElectionNews #BJPGeneralSecretaryKailashVijayvargiya #ShivrajSinghChouhanresignedinhaste #JyotiradityaScindia