कार्तिक मास में होने वाले हर त्यौहार का अपना एक अलग महत्व है।इन सभी का बीच तुलसी विवाह पर्व का भी विशेष महत्व है। इस दिन देवताओं के उठने का समय शुरू हो जाता है। और इसी दिन तुलसी माता की शादी की जाती है। मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक मास में जो भी लोग नियमानुसार तुलसी की उपासना करते हैं, उन पर भगवान विष्णु की कृपा-दृष्टि हमेशा बनी रहती है.इनकी पूजा के दौरान एक नियम यह भी है कि कुंवारे लड़के-लड़कियां तुलसी माता का विवाह नहीं करवा सकते। जी हां, जिस तरह से शादीशुदा लोगों को किसी यज्ञ या पूजा या फिर कन्यादान में बैठने से इसका फल पूरा मिलता है उतना कुवारें लड़के लड़कियों को नही मिल सकता है।
Every festival that takes place in the month of Kartik has its own importance. Tulsi Vivah festival also has a special significance among all of them. On this day the time of the rising of the deities begins. And on this day Tulsi Mata is married. According to the beliefs, in the month of Kartik, whoever worships Tulsi according to the rules, the blessings of Lord Vishnu always remain on them. Can. Yes, the way married people get full results by sitting in a yajna or worship or kanyadan, so many unmarried boys and girls cannot get it.
#TulsiVivah2022