मध्यप्रदेश में खाद के गोदामों में किसानों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं... और हैरान-परेशान किसान चक्काजाम तक करने को मजबूर हो रहे हैं... पूरे प्रदेश में खाद को लेकर अफरा-तफरी का माहौल है... सीएम शिवराज खाद डिस्ट्रीब्यूशन सुधारने को लेकर बैठकों पर बैठकें कर रहे हैं... लेकिन न तो खाद डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में सुधार हो रहा है... न ही किसानों को राहत मिल रही है... अक्टूबर में शुरू की गई किसान हेल्पलाइन भी किसानों के किसी काम नही सरकार का दावा है कि प्रदेश में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है... द सूत्र ने जब प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर जमीनी हकीकत देखी तो बेहद चाौंकाने वाले नजारे सामने आए...
#MPfertilizercrisisnews #MPgovernmentclaims #MPfarmerhelpline #fertilizerdistribution #ShivrajSarkar