#PmModi #DeraBeas #RadhaSoami
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को पंजाब आ रहे हैं। वह डेरा ब्यास के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे। हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनावों को लेकर वह वहां रैलियों को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह डेरा ब्यास में पहुंचेंगे। उनके आगमन से पहले सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। वहीं ब्यास के अधिकारियों और जिला पुलिस को भी इस संबंधी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।