मास्टर प्लान शहर के विकास के लिए होता है या रसूखदार और नौकरशाहों की सहूलियत के लिए... यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि भोपाल के प्रस्तावित मास्टर प्लान 2031 में लो डेंसिटी एरिया में एफएआर यानी फ्लोर एरिया रेशो चेंज करने का प्रस्ताव है... यदि इस प्रस्ताव के साथ मास्टर प्लान लागू होता है... तो यकीन मानिए... इसका बड़ा फायदा उन नौकरशाहों को मिलेगा... जिन्होंने कानून को अंगूठा दिखाते हुए लो डेंसिटी एरिया में नियम विरूद्ध आलीशान बंगले तान रखे हैं... या जमीनें ले रखी हैं... यानी नया मास्टर प्लान लागू होने के बाद सीधे तौर पर राजधानी के लो डेंसिटी एरिया में बने आईएएस और आईपीएस अफसरों के करोड़ों के अवैध बंगले वैध हो जाएंगे...
#bhopalmasterplannews #proposaltochangelowdensityareaandfloorarearatio #mpbureaucrat #bhopalinfluential #bhopalillegalbungalows