ग्वालियर जिले में अंबेडकर की मूर्तियों को लेकर विवाद बढ़ते ही जा रहे है...ताजा मामला ग्वालियर के बिलौआ का हैं...जहां पर गौशाला के लिए आरक्षित की गई जमीन पर कुछ लोगों ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी...जब लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष और पूर्व मंत्री इमरती देवी गौशाला का उद्घाटन करने पहुंची..तो उन्हें देखकर भीम आर्मी से जुड़े कुछ नेता और कुछ स्थानीय लोग मौके पर आ कर विरोध करने लगे...कुछ महिलाओं ने तो इमरती देवी से यह तक कह दिया कि वे उन्हें चप्पल की माला पहनाएंगी...इस पर नाराजगी जताते हुए पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा कि...ज्यादा मुंह मत चलाना
Gwalior Babasaheb Ambedkar statue controversy, former minister Imarti Devi, Bilaua Gaushala, women's dispute with former minister Imarti Devi, Imarti flared up during the dispute,