पहले से ही कर्ज में में दबी एमपी सरकार ने एक बार फिर 2 हजार करोड़ रूपए का कर्ज लिया है। आपको बता दें कि 15 दिनों के अंदर शिवराज सरकार ने तीसरी बार कर्ज लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- शिवराज सरकार प्रदेश को निरंतर क़र्ज़ के दलदल में धकेलती जा रही है। दो सप्ताह में 4 हज़ार करोड़ का कर्ज…ऐसा लग रहा है कि जिस प्रकार प्रदेश का कर्ज बढ़कर तीन लाख करोड़ को पार कर चुका है , वो जल्द ही चार लाख करोड़ को भी पार कर जायेगा। उधर नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा की सरकार मध्यप्रदेश को विकासशील से विकसित प्रदेश बनाने के लिए कर्ज ले रही है।