Elon Musk Twitter: पिछले कुछ दिनों से ‘टेस्ला’ (Tesla CEO Elon Musk) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) का नाम दुनियाभर में सुर्खियों में है... हो भी क्यों नहीं उन्होंने सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट 'ट्विटर' (Elon Musk Twitter Deal) को खरीद लिया है... खरीदने के बाद से ही वह चर्चा में है... क्योंकि ट्विटर के पॉलीसी (Elon Musk Twitter Policies) में लगातार बदलाव कर रहे हैं... इस दौरान उन्होंने ब्लू टिक वाले यूजर के लिए नया प्लान (Elon Musk Twitter Blue Tick Policy) लेकर आ रहे हैं... ऐसे में माना जा रहा है कि वेरीफाइड यूजर (Twitter Verified Users) के लिए ये प्लान झटका भरा हो सकता है...