आगरा के फतेहपुर सीकरी के नवीन मंडी स्थल के सामने स्थित पीसीएफ के कृषक रक्षा केंद्र पर नकली खाद दिए जाने पर शनिवार को किसानों ने हंगामा कर दिया। केंद्र प्रभारी से हाथापाई भी की। सूचना पर क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल, एडीएम, एआर कोऑपरेटिव और पीसीएफ के जिला प्रबंधक मौके पर पहुंचे। नकली खाद का नमूना लिया गया। पीसीएफ के जिला प्रबंधक ने केंद्र प्रभारी के खिलाफ थाने में तहरीर दी।