MP News: ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय डांस फेस्टिवल की हुई शुरुआत | Gwalior News | International Dance Festival

Amar Ujala 2022-10-29

Views 4



#gwaliornews #mpnews #internationaldancefestival

ग्वालियर में शनिवार की शाम उद्भव इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल की शुरुआत हुई। 5 दिनों तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय डांस कार्निवल में पांच देशों की 30 टीमें शामिल हुई हैं।डांस फेस्टिवल में भारत के साथ ही ताईवान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और श्रीलंका के 700 से ज्यादा कलाकार शामिल होने आए है। शनिवार की शाम डांस फेस्टिवल का कार्निवाल के साथ रंगारंग आगाज हुआ। फूलबाग मैदान से कार्निवाल शूरु हुआ जिसमें भारत सहित पांच देशों के कलाकारों ने मार्च निकाला। इस दौरान शहर के चौराहों पर ताईवान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और श्रीलंका के कलाकारों ने अपने देशों के सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

Share This Video


Download

  
Report form