गुना में नाबालिग छात्रा के बेहोशी की हालत में मिलने के बाद शहर में जमकर हंगामा हुआ...गुस्साए लोगों ने बीनागंज-चांचौड़ा रोड पर तीन घंटे तक चक्काजाम किया...इस प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह भी शामिल हुए...इस दौरान लक्ष्मण सिंह ने सरकार से आरोपियों को फांसी देने की मांग की...इसके साथ ही महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया...इस दौरान महिलाओं ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा, अब कहां है आपका बुलडोजर...अब क्यों आरोपियों के घरों को नहीं तोड़ा जा रहा है...
#Gunaminorgangrapeapprehension #peopledidaruckus #CongressMLALaxmanSingh #CMShivrajSinghChouhan