BABAR-Rizwan हैं हार से लाचार, लेकिन फिर भी नहीं दबाव, जानिए कैसे Pakistan खिलाड़ियों ने जीता फैंस का दिल | PAK vs NED | T-20 WC 2022

Cricket Sutra 2022-10-29

Views 1

#T20WorldCup #BabarAzam #ShadabKhan #PAKvsNED #Cricket


BABAR-Rizwan हैं हार से लाचार, लेकिन फिर भी नहीं दबाव, जानिए कैसे Pakistan खिलाड़ियों ने जीता फैंस का दिल | PAK vs NED | T-20 WC 2022


पाकिस्तान की टीम के लिए ये टी-20 वर्ल्ड कप बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। टी-20 के इस महाकुंभ के पहले मैच पाकिस्तानी टीम को भारत के हाथों 4 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी। इस हार के सदमें से पाकिस्तानी टीम अभी उबरी भी नहीं थी, कि ज़िम्बाब्वे की टीम ने उन्हें करारा झटका दे दिया। पाकिस्तान की टीम को ज़िम्बाब्वे ने एक रन से हराया और पाकिस्तान की सेमीफाइनल की राह को मुश्किल बनाया। ज़िम्बाब्वे से मिली हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की चौतरफा आलोचना हो रही है। कोई Babar Azam को कप्तानी छोड़ने की सलाह   दे रहा है। तो कोई पाकिस्तानी टीम की जमकर क्लास लगा रहा है। कुल मिलकर पाकिस्तानी खिलाड़ी इतनी आलोचना के बाद काफी दबाव में हैं, लेकिन इस दबाव के बावजूद भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने ऐसा काम किया है कि अब इनकी जमकर तारीफ हो रही है। सभी इनकी जमकर वाहवाही कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि ऐसा क्या किया है पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने।

Babar Azam, Mohammad Rizwan, Shadab Khan, Pakistan Team, India vs Pak, Pak vs ZIM, PAK vs NED, Ind vs Pak, Pakistan Practice, babar azam giving Autograph, Mohammad Rizwan giving Autograph, Shadab Khan giving Autograph, T-20 World Cup, Pakistan players, बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, शादाब खान, पाकिस्तान टीम, भारत vs पाकिस्तान, पाकिस्तान vs ज़िम्बाब्वे, पाकिस्तान vs नेदरलैंड्स, बाबर आज़म ने फैंस को दिए ऑटोग्राफ, मोहम्मद रिज़वान ने फैंस को दिए ऑटोग्राफ, शादाब खान ने फैंस को दिए ऑटोग्राफ, क्रिकेट, T-20 वर्ल्ड कप, क्रिकेट

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS