देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर वन मंत्री विजय शाह ने अजीब बयान दिया है...गुना में वन मंत्री ने कहा कि...विकास, महंगाई के साथ चलने वाली प्रक्रिया है...हर साल 5-7 फीसदी सेंसेक्स बढ़ता है...उसी हिसाब से सारी चीजें बढ़ती हैं...वन मंत्री के बयान पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि...अब कहां गया बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार" का नारा..ये बताएं कि पहले झूठ बोलते थे या अब झूठ बोल रहे हैं...
#MPForestMinisterVijayShahNews #VijayShahstatementregardinginflation #formerministerJaivardhanSinghretaliated