मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को चुनावी हिंदू बताया है। उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश में चुनाव होने वाले इसलिए राहुल गांधी मंदिर मंदिर जाएंगे। दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अगले माह नवंबर में मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी पीसी शर्मा के अनुसार राहुल गांधी महाकाल लोक के दर्शन और नर्मदा नदी का पूजन भी करेंगे। इसी बात को लेकर जब पत्रकारों ने गृहमंत्री से सवाल किया तो उन्होंने राहुल गांधी को चुनावी हिंदू बता दिया।