tiger video: उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों की खूबसूरती के लिए विश्वविख्यात है, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इन दिनों 2 शावकों की अठखेलियां चर्चा का विषय बनी हुए हैं, इन 2 शावकों का जय और वीरू नाम रखा गया है। दोनों टाइगर रिजर्व में जमकर अठखेलियां करते हुए देखे जाते हैं। ये दोनों शावकों को सैलानी देख कर खूब रोमांचित हो रहे हैं और मनोरंजन भी कर रहे हैं। बांधवगढ़ के खितौली कोर जोन में दोनों के बीच की अठखेलियां देखकर सैलानी जमकर उत्साहित हो रहे हैं।