ट्विटर अब एलन मस्क का हो गया है। मस्क ने मालिक बनने के बाद ही ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल और CFO नेड सेगल को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया गया। यही नहीं, कंपनी हेडक्वार्टर से भी उन्हें बाहर निकलवा दिया गया। दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कंपनी के मालिक मस्क ने डील होते ही ट्वीट किया- चिड़िया आजाद हुई। इससे पहले कहा, 'मैं चाहता हूं टिवटर पर लोग फिल्में देखें और वीडियो गेम खेलें।'तो चलिए जानते हैं की मस्क ट्वीटर में क्या-क्या बदलाव कर सकते हैं।