देशभर में खासतौर से उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल और बिहार-झारखंड में छठ का पर्व मनाया जा रहा है। दीपावली के बाद चौथ के दिन नहाय-खाय से छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी है। छठ पर्व चार दिनों तक चलता है। छठ पर्व का दूसरा दिन खरना कहलाता है। ये कार्तिक पंचमी के दिन मनाया जाता है। इस साल खरना 29 अक्टूबर, को मनाया जा रहा है। इसके बाद षष्ठी और सप्तमी के दिन भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। आइए जानते हैं क्या होता है खरना
Chhath festival is being celebrated all over the country especially in Purvanchal of Uttar Pradesh and Bihar-Jharkhand. After Deepawali, Chhath festival has started with bathing on the day of Chauth. Chhath festival lasts for four days. The second day of Chhath festival is called Kharna. It is celebrated on the day of Kartik Panchami. This year Kharna is being celebrated on 29 October. After this Arghya is offered to Lord Surya on the day of Shashthi and Saptami. Let's know what happens Kharna
#ChhathPuja2022 #KharnaKyaHai