Maharashtra News: गुजरात के हाथ टाटा एयरबस परियोजना लगने के बाद महाराष्ट्र पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे-फडणवीस सरकार पर निशाना साधा है। आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को ‘टाटा एयरबस प्रोजेक्ट’ के महाराष्ट्र से गुजरात चले जाने के बाद शिंदे सरकार पर तंज कसा और कहा कि इंडस्ट्री को इस ‘खोके सरकार’ में कोई विश्वास नहीं है। साथ ही सवाल पूछा कि आखिर परियोजनाएं महाराष्ट्र से बाहर क्यों चली जा रही हैं? शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने कहा कि ऐसे में उद्योग मंत्री उदय सामंत को इस्तीफा दे देना चाहिए।
#VedantaFoxconn #Gujarat #Maharashtra #EknathShinde #DevendraFadnavis #TataAirBus #BJP #GujaratElection #HWNews