#5CroreRobberyCase #RohtakStf #Rewari
6 महीने पहले रेवाड़ी में हुई पांच करोड़ की लूट में वांछित एक लाख के इनामी बदमाश दीपक को रोहतक एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मध्यप्रदेश के देवास जिले के गांव चिड़ावद का रहने वाला है। एसटीएफ ने आरोपी को रेवाड़ी की धारूहेड़ा की सीआईए पुलिस को सौंपा है।