Gujarata में अगले तीन दिन तक प्रचार करने जा रहे Delhi के सीएम और Aam Adami Party के संयोजक Arvind Kejariwal ने PM Modi को लेटर लिखा है। नोट पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग कर चुके Kejariwal ने अब लेटर लिखकर PM Modi से यह अपील की है। Kejariwal ने यह भी दावा किया है कि उनकी मांग से सभी सहमत हैं और जबर्दस्त जनसमर्थन मिल रहा है। आप संयोजक ने एक बार फिर यह तर्क दिया है कि नोट पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने से देश की तरक्की होगी।
#gujarat #arvindkejriwal #pmmodi #PhotoOnCurrency #indiancurrency