साउथ अभिनेत्री नयनतारा और विग्नेश शिवन ने सरोगेसी के कोई नियम नहीं तोड़े. दोनों शादी के चार महीने बाद ही दो बेटों के मां-बाप बन गए थे. इस खबर के सामने आने के बाद बवाल मच गया. अब सामने आई रिपोर्ट्स में राज्य सरकार की टीम द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि दोनों ने कोई नियम नहीं तोड़े हैं।
#nayanthara #vigneshshivan # surrogacy #amarujala