आज भैयादूज के पावन पर्व पर 11 वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट बृहस्पतिवार सुबह साढे आठ बजे और यमुनोत्री धाम के कपाट 12:09 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। कपाट बंद होने के दौरान दोनों धामों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरान भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। वहीं दूसरी तरफ आज गंगा मैया की डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा गांव पहुंच गई।