जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के क्षेत्रीय दल पीडीपी (PDP) की अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने एक बार फिर से कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे राजनीति का पारा चढ़ गया है। केंद्र की बीजेपी (BJP) सरकार (BJP government) और प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) (PM Modi) पर निशाना साधते हुए, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि देश में अब सेक्युलरिज्म खत्म हो गया है। ब्रिटेन में अल्पसंख्यक हिंदू ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के प्रधानमंत्री बनने की बात का जिक्र करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा। मुफ्ती ने कहा, कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले देश में सेक्युलरिज्म था, जो अब खत्म हो गया है। इससे पहले हमारे पास मुस्लिम राष्ट्रपति था और सिख प्रधानमंत्री भी था, लेकिन जब से नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभाली है, तभी से स्थिति बिगड़ गई है। महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी को लेकर कहा, कि उसने देश के संविधान को कुचल दिया है, जबकि मुसलमानों और दलितों को टारगेट कर लिंच किया जा रहा है।
PM Narendra Modi, pm modi, Mehbooba Mufti, Mehbooba Mufti Tweet, Rishi Sunak, Kumar Vishwas, UK PM Rishi Sunak, Congress, BJP government, Manmohan Singh, APJ Abdul Kalam, draupadi murmu, Jammu Kashmir News, mehboob, Rishi sunak pm, Ravi Shankar Prasad, rishi sunak religion, Latest Jammu News, National News, महबूबा मुफ्ती, पीएम नरेंद्र मोदी, ऋषि सुनक, जम्मू कश्मीर न्यूज, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#MehboobaMufti #MehboobaMuftiTweet #MinorityPM #PMNarendraModi #BJP #PDP #RishiSunak