Bhind के सकराया गांव में खेत में बुवाई कर रहे एक किसान को घेर कर एक दर्जन हमलावरों ने गोली चला दी। खेत में काम कर रहे किसान को 2 गोलियां लगीं जिससे किसान की मौत हो गई। वारदात के पीछे की वजह जमीनी विवाद बताया गया है। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं। पूरा मामला फूप थाना इलाके के सकराया गांव का है।