Madhya Pradesh के Khargone में बुधवार तड़के एक भीषण हादसा हुआ। भारत पेट्रोलियम का डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया था। सुबह करीब साढ़े पांच बजे पलटे हुए टैंकर से डीजल लेने के लिए बर्तन लेकर पहुंच गए थे। इसी दौरान टैंकर में ब्लास्ट हो गया
#khargone #madhyapradesh #roadaccdient