डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख और दुष्कर्म का दोषी गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) इन दिनों 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर है. जिसके बाद से वो सुर्खियों में है,अब डेरा प्रमुख ने अपनी सबसे खास और अहम राजदार हनीप्रीत (HoneyPreet) का नाम बदल दिया है. राम रहीम ने हनीप्रीत का नाम बदलकर 'रूहानी दीदी' रख दिया है. साथ ही राम रहीम ने जेरे की गद्दी और गुरु बदलने की चर्चाओं पर भी विराम लगते हुए कहा कि डेरे के गुरु हम थे, हम हैं और हम रहेंगे।
ram rahim, Honeypreet, Dera Sacha Sauda, Dera sacha Sauda Head Ram Rahim called Honeypreet As Ruhani Didi and Do Online Preach,राम रहीम, हनीप्रीत, डेरा सच्चा सौदा, डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने हनीप्रीत को रूहानी दीदी कहा और ऑनलाइन प्रचार किया,Gurmeet Ram Rahim Singh, ram rahim honeypreet, ram rahim honeypreet insan, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#RamRahim #Honeypreet