भारतीय मूल के Rishi Sunak ने पहली बार हिंदू प्रधानमंत्री के तौर पर ब्रिटेन की सत्ता संभाली हैं। 10 डाउनिंग स्ट्रीट में प्रवेश के दौरान उनके हाथ में पवित्र लाल हिंदू ‘कलावा’ धागा पहने देखा गया तो उनके गले में गेंदे की माला भी | तो वहीं ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) नियुक्ति के एक घंटे के भीतर ही एक्विट मोड में नजर आए.
उनकी तरफ से कैबिनेट में बड़े बदलाव कर दिए हैं. इन बदलावों ने कई बड़े संकेत दे दिए हैं. सुनक ने अपनी निजी पसंद को पीछे छोड़ते हुए कई ऐसे चेहरों को जगह दी है जो उन्हें छोड़कर दूसरों के वफादार रहे हैं
#rishisunak #britainpm #suellabraverman