Rajasthan: भारत में ऐसे कई मंदिर है जिनके नाम सुनकर आप हैरान हो जाते है। जैसे की बुलेट मंदिर, शिवमंदिर, हनुमान मंदिर, लेकिन सास-बहु का मंदिर (SasBahu Temple) सुनकर आपके मन में सवाल उठता होगा की आखिर कैसा है ये मंदिर है आपने शिव और विष्णु मंदिर तो कई देखे होंगे, लेकिन कभी आपने सास बहु मंदिर के बारे में सुना नहीं होगा ? सास-बहु नाम सुनकर ही आपके दिमाग में एक ही सवाल आया होगा कि इस तरह के मंदिर आखिर है कहा
#rajsathan #sasbahutemple #SasBahuTemple #amarujalanews