#cyclone #CycloneSitrang #NorthAndamanSea
बंगाल की खाड़ी में तैयार हुआ चक्रवाती तूफान 'सितरंग' तेजी से भारत की तरफ बढ़ रहा है। 25 अक्तूबर को इसके पश्चिम बंगाल के तट से टकराने की आशंका है। इसकी वजह से कई इलाकों में दीपावली के दौरान भारी बारिश होने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।