गांधी परिवार को एक बड़ा झटका लगा है, रविवार को केंद्र सरकार ने गांधी परिवार से जुड़े एक गैर सरकारी संगठन पर बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों के मुताबिक, MHA ने राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) का लाइसेंस रद्द किया है. गृह मंत्रालय ने ये कार्रवाई Foreign Contribution (Regulation) Act) के तहत की है. संगठन पर विदेशी फंडिंग कानून के कथित उल्लंघन का आरोप है.
gandhi family, mha, home ministry, rajiv gandhi foundation, sonia gandhi , rahul gandhi,राजीव गांधी फाउंडेशन, गृह मंत्रालय, राजीव गांधी फाउंडेशन का लाइसेंस रद्द, Foreign Contribution Regulation Act, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#RajivGanhdi #rajivgandhifoundation #ModiGovt.