#specialtrains #indianrailway #platformticket
भारत में परिवहन का सबसे बड़ा और आसान साधन भारतीय रेलवे है. त्योहारों के समय ट्रेनों में भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि सैकड़ों स्पेशल ट्रेन चलाई जाती हैं. इस साल भी दिवाली के त्योहार पर ऐसा ही है. दिवाली के मौके पर स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं. ज़्यादातर डिवीजन में 10 रुपये में मिलने वाला प्लेटफॉर्म 30 रुपये का मिल रहा है. दूसरी तरफ, पश्चिमी रेलवे के मुंबई सेंट्रल डिवीजन ने प्लेटफॉर्म टिकट का दाम सीधे 50 रुपये कर दिया है. ये दाम 31 अक्टूबर तक लागू रहेंगे.