#Patiala #BlackThar #Punjab
पटियाला के 22 नंबर फाटक इलाके में वीरवार को एक काले रंग की थार गाड़ी सवारों ने सरे बाजार में आतंक मचाते करीब आठ वाहनों को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। कई दुकानों को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जानें मचाईं। भड़के लोगों ने गाड़ी पर पत्थर बरसाए और बड़ी मुश्किल से थार सवारों को काबू किया। लोगों ने आरोपी नौजवानों के साथ मारपीट भी की।