यूपी के पूर्व विधायक और मुस्लिम समाज के प्रमुख नेता इमरान मसूद (Imran Masood) ने एक बार फिर पाला बदल लिया है, सपा की साइकिल से उतर इमरान मसूद हाथी पर सवार हो गए हैं. उन्होंने मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) का दामन थाम लिया है. सहारनपुर से विधायक रहे इमरान ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अलविदा कहा था और सपा में शामिल हुए थे लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने पाला बदल लिया है और वो समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं,. बीएसपी ज्वाइन करने के बाद इमरान ने कहा कि अखिलेश ने 'साइकिल' पर बैठाया लेकिन सवारी नहीं कराई
"Imran Masood,BSP,UP News,इमरान मसूद,बसपा,यूपी न्यूज,mayawati, imran masood ,bsp join, akhilesh yadav, samajwadi party, dalit muslim unity , मायावती, इमरान मसूद, अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी, दलित मुस्लिम एकता, imran masood join bsp, mayawati, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#ImranMasood #BSP #SP