पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मिशन 23 की तैयारियों में जुट गए हैं। इसकी शुरूआत कमलनाथ, उमा भारती के गढ़ बड़ामलहरा विधानसभा से करेंगे। 2003 में उमा भारती बड़ामलहरा विधानसभा सीट से ही विधायक बनीं थीं। बड़ामलहरा सीट पर लोधी समाज का दबदबा माना जाता है। कमलनाथ यहां मंडलम-सेक्टर और बूथ कमेटियों की बैठक लेंगे। इसके बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि बुधवार यानी 19 अक्टूबर को कमलनाथ ने जबलपुर पर उमा भारती के नशाबंदी अभियान पर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था उमा भारती कुछ भी कर लें, जो सरकार खुद नशे में है वो क्या नशाबंदी करेंगी।