Kinnar News : राजधानी भोपाल में सुरैया किन्नर समुदाय के किन्नरों ने बुधवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर दूसरे किन्नर समुदाय के किन्नरों पर वसूली का आरोप लगाया। सुरैया किन्नरों के चेलों ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत में बताया कि आरोपी किन्नर बंबईया काजल,फरान शूटर, कायनात मिर्जा और उसके सहयोगियों ने सुरैया किन्नर के घर में जबरदस्ती घुसकर और उसके कनपटी पर पिस्तौल अड़ाकर 30 लाख रूपए की डिमांड की है। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।