गंगा के जलस्तर में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट जारी है। धीमी गति से पानी उतर रहा है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार जलस्तर कम होने की रफ्तार प्रतिघंटा एक सेंटीमीटर है। जलस्तर कम होने के बाद भी घाटों का संपर्क अभी टूटा हुआ है। इससे घाट पर आने वालों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। शवदाह यात्रियों को भी शवदाह के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
#upnews #varanasinews #gangariver