'Phone Bhoot' Promotion: कटरीना कैफ (Katrina Kaif), इशान खट्टर (Ishaan Khattar) और सिद्धांत चतुर्वेदी (siddhant Chaturvedi) की फिल्म 'फोन भूत' (Phone Bhoot) का प्रमोशन इन दिनों जोरों पर है। इस फिल्म प्रमोशन पर पहुंचे कटरीना एंड टीम का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Katrina kaif Dance Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में कटरीना, सिद्धांत और ईशान के साथ ठुमके लगा रही है।