Raj Kundra Trolls पर Shocking Reaction Viral, कहा और उड़ाओ मेरा मजाक : बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा का नाम जब से गलत वीडियो मामले में जुड़ा है तब से ही वह ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है।गलत वीडियो मामले में जमानत मिलने के एक साल बाद बाद राज कुंद्रा फिर से ट्विटर पर सक्रिय हैं। वह अक्सर ट्विटर के जरिए हेटर्स को खरी खोटी सुनाते रहते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने हेटर्स को निशाने पर लिया और कहा कि वो सब आजकल कहां गायब हैं।
Bollywood actress Shilpa Shetty's husband and businessman Raj Kundra has been facing trolling ever since his name was linked in the wrong video case. Huh. He often keeps telling lies to haters through Twitter. Now once again he targeted the haters and said where are they all missing nowadays.
#rajkundra #shilpashetty #rajkundratroll