अंधेरी (ईस्ट) उपचुनाव से BJP ने अपने उम्मीदवार मुरजी पटेल का नाम वापस ले लिया. यह घोषणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की. इससे शिवसेना उम्मीदवार ऋतुजा लटके की जीत अब लगभग तय हो चुकी है. ऋतुजा ने सभी का आभार जताया है. 3 नवंबर को अंधेरी पूर्व उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है.
महाराष्ट्र के अंधेरी (ईस्ट) निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में ऋतुजा लटके को क्रॉस पार्टी समर्थन मिला. शिवसेना विधायक रमेश लटके की मृत्यु के बाद वह इस सीट पर भाजपा ने मुरजी पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ने उतरीं मगर उन्हें सभी राजनीतिक दलों से मिल रहे समर्थन के कारण भाजपा ने अपना प्रत्याशी वापस ले लिया. ऋतुजा लटके के समर्थन में सबसे पहले उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे आए थे.
राज ठाकरे ने अप्रत्याशित तौर पर भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर उनसे अपनी पार्टी के उम्मीदवार को वापस लेने का आग्रह किया था, जिससे ऋतुजा लटके उपचुनाव में निर्विरोध जीत सकें. राज ठाकरे के आग्रह के घंटों बाद, आज एकनाथ शिंदे गुट के विधायक प्रताप सरनाइक ने भी शिंदे को पत्र लिखकर मांग की थी कि सभी दलों को ऋतुजा लटके का समर्थन करना चाहिए और उन्हें चुनाव जीतने देना चाहिए. भाजपा को अपना प्रत्याशी वापस ले लेना चाहिए.
#MurjiPatel #RutujaLatke #Shivsena #BJP #andheribyelection #devendrfadnavis #EknathShinde #SharadPawar #Maharashtra #HWNews