दिल्ली शराब घोटाले में CBI आज दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी। इसमें कुछ ही समय बाकी है। सिसोदिया CBI दफ्तर से पहले राजघाट पहुंचे और पर बापू को नमन किया।
सिसोदिया पूछताछ के लिए घर से निकले तो पत्नी ने तिलक लगाया, मां ने पटका पहनाकर आशीर्वाद दिया। खुली कार में लाव लश्कर के साथ निकले, इस दौरान शहादत के गीत बज रह थे। आम रास्ते पर रैली जैसा नजारा बन गया। बोले- मेरी गिरफ्तारी की तैयारी है और मैं कुर्बानी के लिए तैयार हूं। उनकी रैली पर भाजपा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि AAP नौटंकी में जुटी है। ये जश्न-ए-भ्रष्टाचार है।
#ManishSisodiya #AAP #CBI #congress #BJP #Delhi #ArvindKejriwal #HWNews