हिमाचल प्रदेश में चुनावों को लेकर भाजपा की ओर से अब तक किये गये प्रयासों और अगली रणनीति तय करने के लिए शिमला में भाजपा मुख्यालय दीपकमल चक्कर में भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने की। राजीव बिंदल ने उप समितियों के सभी प्रमुखों की एक संयुक्त बैठक ली और बाद में उन्होंने प्रत्येक उप समिति के साथ अलग से बैठक भी की। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, पायल वैद्य, प्रो डॉक्टर सिकंदर कुमार और राजीव भारद्वाज विशेष रूप में उपस्थित रहे।