प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi) रविवार को 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां (75 digital banking units) राष्ट्र को समर्पित कीं। पीएम ने जम्मू-कश्मीर की दो डिजिटल बैंकिंग इकाइयों समेत कुल 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया।इस खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''भारत के सामान मानव के जीवन को आसान बनाने के लिए जो अभियान चल रहा है, डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स उस दिशा में एक और बड़ा कदम है।
75 digital banking units, pm narendra modi, pm modi inaugurated 75 digital banking units in 75 districts, jammu kashmir, benefits ofdigital banking units, डिजिटल बैंकिंग इकाइयां, 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां, पीएम मोदी, नरेंद्र मोदी, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#DigitalBankingUnits #PMModi