गोरखपुर जिले में रोहिन नदी खतरे के निशान से नीचे आ गई है, लेकिन सरयू, राप्ती, कुआनो और गोर्रा अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। अब तक 204 गांव पानी से घिर गए हैं जबकि 93 गांव पूरी तरह से टापू बने हुए हैं। आने जाने के लिए 258 नावों को लगाया गया है। गोरखपुर जिले के सिकरीगंज से कपरवारघाट तक 60 किलोमीटर लंबे रामजानकी मार्ग पर कई स्थानों पर बाढ़ का पानी चढ़ने से आवागमन बाधित हो गया है।