अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता अलका लांबा ने चुनाव आयोग की ओर से आज चुनाव की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अब सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की ओर से सरकारी खजाने में मचाई जा रही लूट बंद हो जायेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनावों के लिये पूरी तरह तैयार है। हिमाचल बदलाव लायेगा। और कांग्रेस की सरकार बनेगी।