बॉलीवुड में शादियों का दौर चल रहा है. अली फजल और ऋचा चड्ढा के बाद अब एक और बॉलीवुड कपल के शादी की खबरों बटोरनी शुरू कर दी है. बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अगले साल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों के रिलेशनशिप की बात काफी लम्बे समय से चर्चा में भी है.
#kiaraadvani #sidharthmalhotra #kiaraadvanisidharthmalhotra #kiaraadvanisidharthmalhotralovestory