#electioncommission #uddhavthackeray #eknathshinde
शिवसेना उद्धव बालसाहेब ठाकरे पार्टी की ओर से केंद्रीय चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा गया है. इस पत्र में उद्धव ठाकरे गुट ने केंद्रीय चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ठाकरे गुट का कहना है कि चुनाव आयोग अपने फैसलों में पक्षपातपूर्ण रवैया रख रहा है और एकनाथ शिंदे गुट का फेवर कर रहा है. ठाकरे गुट ने यह भी आरोप लगाया है कि उनकी रणनीति केंद्रीय चुनाव आयोग की वजह से शिंदे गुट को लीक हो रही हैं. पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह तय करने में EC पर शिंदे गुट का पक्ष लेने का आरोप है.