#haryananews #punjabnews #hindinews
खन्ना के चांवा पायल स्टेशन के पास चलती ट्रेन से लटककर स्टंट करता एक युवक मौत के मुंह में समा गया। युवक लुधियाना से दिल्ली की तरफ जा रही मालवा एक्सप्रेस की बोगी से बाहर लटका हुआ था। वह बोगी के एक दरवाजे से बाहर लटकर स्टंट दिखा रहा था और उसी बोगी के दूसरे दरवाजे से कुछ युवक उसकी वीडियो बना रहे थे। ट्रेन के चांवा पायल स्टेशन पार करते ही युवक का सिर लाइन के नजदीक लगे खंभे से टकराया और वह चलती ट्रेन से सिर के बल नीचे जा गिरा।