पात्रा चॉल घोटाले में जेल में बंद चल रहे शिवसेना सांसद संजय राउत ने पेशी के दौरान अपनी मां को एक भावुक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने शिवसेना की अपनी मां से की है. उन्होंने कहा है कि उन पर शिवसेना के साथ गद्दारी करने का दबाव डाला गया, लेकिन वे झुके नहीं. अपने पत्र में राउत ने लिखा, 'मां, मैं जरूर वापस आऊंगा. शिवसेना भी हमारी मां है, क्योंकि आप मेरी मां हैं. मुझ पर अपनी मां के साथ बेईमानी करने का दबावडाला गया.' संजय राउत ने पत्र में यह भी कहा है कि मुझे जेल जाना पड़ा, क्योंकि मैं उन धमकियों से नहीं डरता. संजय राउत ने न्यायिक हिरासत में जाने से पहले सत्र अदालत में रहते हुए अपनी मां को यह भावुक पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि अभी-अभी मेरी ईडी कस्टडी खत्म हुई। मैं आपको यह पत्र न्यायिक हिरासत में जाने से पहले कोर्ट के बाहर बेंच पर बैठे हुए लिख रहा हूं. आपको पत्र लिखे हुए कई साल हो गए हैं. केंद्र सरकार ने यह पत्र लिखने का मौका दिया है.
#SanjayRaut #Shivsena #Maharashtra #BCCI #PatraChawlLandScam #IndianRailways #Employees #DiwaliGift #HWNews